सोमवार, 29 मई 2023

Great India is the 5th largest stock market in the world

 


भारत फिर बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर मार्केट

शेयर बाजार में जारी तेजी चलते भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर दुनिया का 'पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट' बन गया है। जनवरी में फ्रांस ने भारत को पीछे छोड़ते हुए ये पोजीशन हासिल कर ली थी। बीते दिनों अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़ी है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भी भारतीय बाजार में बढ़ी है और उन्होंने भी बाजार में अपनी खरीदारी तेज की है।

इन्हीं कारणों के चलते शुक्रवार को भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप 3.3 ट्रिलियन डॉलर (272 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया। वहीं फ्रांस 3.24 ट्रिलियन डॉलर (267 लाख करोड़ रुपए) के मार्केट केप के साथ छठे स्थान पर है।

ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े शेयर बाजार

रैंकदेशमार्केट कैप
1यूएस44.54 ट्रिलियन डॉलर (3680 लाख करोड़ रुपए)
2चीन10.26 ट्रिलियन डॉलर (847 लाख करोड़ रुपए)
3जापान5.68 ट्रिलियन डॉलर (469 लाख करोड़ रुपए)
4हांगकांग5.14 ट्रिलियन डॉलर (424 लाख करोड़ रुपए)
5भारत3.30 ट्रिलियन डॉलर (272 लाख करोड़ रुपए)

ICICI लोम्बार्ड में 4% हिस्सेदारी बढ़ाएगा ICICI बैंक
ICICI Bank की योजना ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बढ़ाने की है। रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है। ICICI Bank अपनी हिस्सेदारी 4% बढ़ाएगी। बैंक की पहले ही ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में 48.02% हिस्सेदारी है।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
कच्चे तेल (ब्रेंट क्रूड) का भाव 80 डॉलर के करीब पहुंचा गया है। शुक्रवार को ब्रेंट $75.73 तक गिरा था। WTI में भी $73 के ऊपर कारोबार हो रहा है। US डेट सीलिंग को लेकर डील हो गई। डील की खबरों में कच्चे तेल में आई तेजी देखने को मिल रहा है। बाजार की नजर OPEC+ की 4 जून की बैठक पर होगी।

शुक्रवार को रही थी शानदार तेजी
इससे पहले शुक्रवार यानी 26 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 62,501 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 178 अंकों की तेजी रही, ये 18,499 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही थी।

बीते कुछ दिनों से अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Stocks) में जमकर खरीदारी हुई है, जिससे अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप आधा से ज्यादा रिकवर हो गया, दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों की भी भारत में दिलचस्पी बढ़ी है और इन्होंने ने भी बाजार में अपनी खरीदारी तेज की है. इन कारणों के चलते शुक्रवार को भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप 3.3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया.

फ्रांस क्यों पिछड़ गया

दूसरी तरफ फ्रांस में, दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनियों में शुमार LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton SE और Vivendi SE में भारी बिकवाली देखी गई. इन दोनों कंपनियों पर चीन और अमेरिका में संभावित मंदी का साया इतना गहराया कि फ्रांस के मार्केट से बीते हफ्ते 100 बिलियन डॉलर साफ हो गए.

चीन लड़खड़ाया, भारत को फायदा

चीन की घुटने टेकती अर्थव्यवस्था ने निवेशकों को भारत की ओर मुड़ने पर मजबूर कर दिया है. कई विदेशी फंड्स अब चीन को छोड़कर भारत में पैसा लगा रहे हैं, यानी चीन की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था से भारत को फायदा पहुंचता दिख रहा है. विदेशी निवेशकों ने भारत में एक स्थिर आय और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले कहीं ज्यादा ऊंची GDP ग्रोथ को देखते हुए अप्रैल की शुरुआत से भारत में 5.7 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भंडारा में कुछ देने से पहले

भंडारा में कुछ देने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें  🙏 दिल को छुने वाली कहानी 🙏 एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर गुरुद्वा...