शेयर मार्केट क्या है (What is share market in hindi), शेयर मार्केट कैसे काम करता है, शेयर मार्केट कैसे सीखे, इसमे कैसे इन्वेस्ट करें, शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान, इत्यादि के बारे मे इस पोस्ट मे जानेंगे। अक्सर शेयर मार्केट को लेकर आम लोगों का यह विचार रहता है कि शेयर मार्केट एक जुआ की तरह है, इसमे अगर कोई इन्वेस्टमेंट करेगा तो उसका पैसा डूब जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। इसके लिए शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। तो आज हम इसी ब्लॉग पर शेयर मार्केट की जानकारी के बारे मे पढ़ेंगे। आइए, जानते हैं, Share market kya hai इसके बारे में विस्तार से।
वर्तमान समय में शेयर बाजार हमारी अर्थव्यवस्था में काफी आकर्षक तत्व है, और यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम कर रही है। और आज के समय में चाहे वह समाचार हो या फिर आपका कार्यालय हो ऐसे में आप ने लोगों को इस के चढ़ने तथा उतरने पर चर्चा करते सुना ही होगा, और इसके साथ ही आपने यह भी सुना होगा कि हर कोई शेयर बाजार तथा इसके आशाजनक मुनाफे के बारे में हमेशा बात करते है, और ऐसे में आप ने भी आज के समय में इस में हाथ आज़माने में दिलचस्पी महसूस किया होगा।
आपको यहाँ सिर्फ एक ही चीज़ रोक रहा होगा, वह बाज़ार तथा उसके काम करने के तरीके होगी क्योंकि स्टॉक मार्केट क्या है? इसके बारे में सभी लोग नही जानते है, और यह कैसे कार्य करता है, इस पर भी प्रश्न होता है, ऐसे में इस पोस्ट के अंत तक को ध्यान से पढ़े, इसमें शेयर बाजार से संबंधित सभी जानकारी मौजूद है।
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां Buyer और Seller दिन की ट्रेडिंग समय शुरू होने के दौरान सार्वजनिक रूप से लिस्ट हुए शेयरो पर ट्रेड करने के लिए एक साथ इकठ्ठा होते हैं।
शेयर मार्केट दो शब्दो से मिलकर बना है, पहला शेयर और दूसरा मार्केट, जहाँ पर शेयर का मतलब होता है “हिस्सा” और मार्केट यानि “बाज़ार” जहाँ से खरीदी और बिक्री की जाती हैं, इसलिए शेयर मार्केट का शाब्दिक अर्थ होता है किसी कंपनी के हिस्सेदारी को एक जगह पर खरीदने और बेचने का स्थान। शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक के खरीदार और विक्रेता (प्रतिभागीयों) द्वारा कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। खरीदार और विक्रेता यानि प्रतिभागी या तो निवेशक (Investors) हो सकते है या व्यापारी (Traders) जो लंबे समय या कम समय में मुनाफा कमाना चाहते हैं।
शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है। शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक ऐसा बाजार है जहाँ दुनिया भर के बहुत से कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। आपको बता दे कि यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर कुछ लोग या तो बहुत ज्यादा पैसे कमा लेते हैं या फिर अपने बहुत सारे पैसे गवा देते हैं। आज के समय में किसी कंपनी का शेयर खरीदने का अर्थ है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना, और जिस भी कम्पनी का आप शेयर लेते है, तब उनके फायदे में आपको फायदा है और उनके नुकसान में आपका नुकसान होता है।
आज के समय में आप जितना पैसा किसी कंपनी के शेयर में लगाते है, आपको उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत इस कंपनी का हिस्सेदारी मिलता है, और आप उस कंपनी के शेयर धारक बन जाते है। इसका अर्थ यह है कि यदि उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होता है, तब आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और यदि उस कंपनी को घाटा होता है, तब आपको एक भी पैसे नहीं मिलेगा और आपका पैसा डूब जाने की संभावना होती है।
आज के समय में जिस तरह शेयर बाजार में पैसे बनाना आसान है, उसी तरह से ठीक, यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है। क्योंकि हमेशा शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना रहता है। ऐसे में आपको सही समय का चुनाव करना होगा। भारत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दो मुख्य शेयर बाजार के प्लेटफॉर्म हैं जहां पर अधिकांश स्टॉक की ट्रेडिंग होती हैं। BSE और NSE में कंपनियों के शेयर्स लिस्टेड होते है ताकि निवेशक ब्रोकर के माध्यम से शेयर्स को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।
शेयर मार्केट को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है: पहला प्राथमिक बाजार और दूसरा द्वितीयक बाजार।
प्रायमरी मार्केट (Primary Market)
जब कोई कंपनी अपने शेयरों के माध्यम से धन जुटाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में पहली बार अपना रजिस्ट्रेशन कराती है, तो वह प्राथमिक बाजार में प्रवेश करती है। इसे Initial Public Offering (IPO) कहा जाता है, जिसके बाद कंपनी सार्वजनिक रूप से पंजीकृत हो जाती है और इसके बाद उस कंपनी के शेयरों को इच्छुक निवेशकों द्वारा बाजार में खरीदी और बिक्री की जा सकती हैं।
सेकंडरी मार्केट (Secondary Market)
प्रायमरी मार्केट मे IPO के जरिए बेची गई सिक्योरिटीज का दुबारा खरीदी व बिक्री अथवा ट्रेडींग करने का कार्य किया जाता है। यहां निवेशकों को मौजूदा बाजार कीमतों पर शेयरों को आपस में खरीदने और बेचने
शेयर मार्केट को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है: पहला प्राथमिक बाजार और दूसरा द्वितीयक बाजार।
प्रायमरी मार्केट (Primary Market)
जब कोई कंपनी अपने शेयरों के माध्यम से धन जुटाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में पहली बार अपना रजिस्ट्रेशन कराती है, तो वह प्राथमिक बाजार में प्रवेश करती है। इसे Initial Public Offering (IPO) कहा जाता है, जिसके बाद कंपनी सार्वजनिक रूप से पंजीकृत हो जाती है और इसके बाद उस कंपनी के शेयरों को इच्छुक निवेशकों द्वारा बाजार में खरीदी और बिक्री की जा सकती हैं।
सेकंडरी मार्केट (Secondary Market)
प्रायमरी मार्केट मे IPO के जरिए बेची गई सिक्योरिटीज का दुबारा खरीदी व बिक्री अथवा ट्रेडींग करने का कार्य किया जाता है। यहां निवेशकों को मौजूदा बाजार कीमतों पर शेयरों को आपस में खरीदने और बेचने
जैसे-जैसे इंटरनेट का दौर बढ़ रहा है, शेयर मार्केट में भाग लेना अधिक आसान हो गया है। अब आप अपने घर में आराम से बैठकर इक्विटि यानि शेयर मे ट्रेड कर सकते हैं और अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, लोगो मे एक गलत धारणा है कि शेयर मार्केट के बारे में सीखना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। आज के समय मे ऐसे कई ऑनलाइन टूल्स और संसाधन उपलब्ध है जो किसी नौसिखिए व्यक्ति को स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग की मुख्य बातें समझने में मदद करते हैं। शेयर मार्केट को कैसे सीख सकते है, इसके बारे मे जानने की एक आसान सूची नीचे दी गई है।
किताबे पढे
किसी भी विषय के बारे मे जानने के लिए उस पर लिखी गई किताबें पढ़ना एक अच्छा तरीका है। इसी तरह आप विभिन्न तरह की बुक्स जैसे स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश रणनीतियों और सफल निवेशकों के ऊपर लिखी गई किताबों को पढ़कर समझ तथा सीख सकते हैं।
सलाहकार चुने
आप एक किसी अच्छे सलाहकार द्वारा दिये गए मार्गदर्शन के साथ शेयर मार्केट को समझ और सीख सकते हैं। एक अनुभवी और अच्छी तरह से सूचित सलाहकार आपको शेयर मार्केट की मुख्य बातें समझाने में मदद करता है और शेयर मार्किट की अंदर की जटिलताओं से आपका मार्गदर्शन कर सकता हैं। आपका सलाहकार वित्तीय क्षेत्र (financial sector) से संबन्धित कोई भी हो सकता है जैसे entrepreneur, दोस्त, पड़ोसी या रिश्तेदार भी हो सकता है जिसकी इस विषय पर अच्छी नॉलेज है।
ऑनलाइन कॉर्स
स्टॉक ट्रेडिंग सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स और लाइव क्लास जैसे कुछ बेहतरीन तरीके हैं। आपको लाइव क्लासेस और एकेडमी का चयन सावधानीपूर्वक करना चाहिए। सभी सेमिनार, क्लासेस या कोर्स ट्रेडिंग सीखने के लिए अच्छे नहीं होते हैं। लोगो को शेयर बाजार की जानकारी होने के साथ-साथ बढ़ते इंटरनेट ने इसकी जानकारी अधिक लोगो तक पहुँचाने में मदद की है। आप ऐसे कई साइटों द्वारा दिये जाने वाले सर्टिफाइड कोर्स ले सकते हैं और शेयर बाजार के बारे में जरूरी नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं।
मार्केट विश्लेषण
शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए प्रयोग होने वाली बहुत सी रणनीतियां मार्किट एनालिसिस करने से आती है। शेयर बाजार से संबन्धित होने वाली खबरों से खुद को हमेशा अपडेट रखें। इसमे पिछले ट्रेंड का विश्लेषण करें और उस पैटर्न को पहचाने जिसमें शेयर बाजार अच्छा काम करता है। शेयर बाजार राजनीतिक, आर्थिक और दुनियाभर मे होने वाली घटनाओं से प्रभावित होता है। किसी विशेष स्टॉक की बेहतर प्रदर्शन देखने के लिए आप टेक्निकल एनालिसिस चार्ट भी पढ़ सकते हैं, जिसमे आप समझ सकते है कौन से स्टॉक को सेलेक्ट करना है तथा उसके किस किमत पर।
डीमैट अकाउंट खोलना
शेयर मार्किट मे स्टॉक्स मे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है, और डीमैट अकाउंट में हमारे शेयर के पैसे रखे जाते हैं और जिस तरह की हम किसी बैंक के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह से हम यदि शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तब उसके लिए डीमैट अकाउंट की अवश्यकता होती है। यदि आप आज के समय में एक ब्रोकर के पास से अपना अकाउंट खुलवायेंगे तब आपको उससे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि आपको एक अच्छा सपोर्ट मिलेगा तथा दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वह आपको अच्छी कंपनी सजेस्ट करते हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं।
ट्रेडिंग शुरुआत
स्टॉक मार्केट के बारे में सीखने का सबसे अच्छा तरीका इसमे ट्रेडिंग प्रेक्टिस की शुरुआत करना है। आप शुरुआती दौर मे छोटी मात्रा के साथ सुरक्षित तरीके से ट्रेडिंग की शुरूआत कर सकते हैं। जब एक बार आप समझ जाते हैं कि बाजार कैसे कार्य करता है, तो आप अपने इस ट्रेडिंग प्रेक्टिस को बढ़ा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें