मंगलवार, 6 जून 2023

YouTube चैनल कैसे बनाएं, जानें आसान तरीका...

 


YouTube चैनल कैसे बनाएं, जानें आसान तरीका...

YouTube चैनल कैसे बनाएं? मोबाइल और लैपटॉप पर वीडियोज देखने के दौरान अक्सर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि आखिर अपना YouTube चैनल कैसे बनाएं? क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जो बेहद ही आसान तरीके से आपकी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने रखता है। जहां लोग आपकी वीडियोज को लाइक, शेयर और कमेंट करते हैं। यही वजह है कि आज काफी लोग यूट्यूब वीडियो क्रियेट कर रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी भी होगी कि आज विश्व भर में 260 करोड़ से ज्यादा लोग यूट्यूब से जुड़ चुके हैं और यहां 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स यूट्यूब वीडियो क्रियेट कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को यूट्यूब के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे बनाएं यूट्यूब चैनल?

कैसे बनाएं YouTube चैनल

यूट्यूब की सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि चैनल बनाने के लिए आपको बहुत लंबी प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास जीमेल या जिसे गूगल अकाउंट भी कहते हैं तो फिर समझिये कि आपका अकाउंट बना हुआ है और आपको सिर्फ साइन इन करना है। इसे भी पढ़ें : 

स्टेप 1ः ऐसे में यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर यूट्यूब डाट कॉम को ओपेन करना है।

स्टेप 2ः यहां दाईं ओर उपर में आपको साइन इन का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।

स्टेप 3ः क्लिक करते ही गूगल अकाउंट का नया विंडोज खुल कर सामने आ जाएगा और आपको उसमें अपनी आईडी व पासवर्ड के साथ साइन इन करना है।

स्टेप 4ः साइन इन करने के साथ ही अपका यूट्यूब पेज खुल कर आ जाएगा।

स्टेप 5ः यहां पर आपको ऊपर में कस्टमाइज चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही ऊपर में एक छोटा सा कैमरे का आईकॉन होगा। इस आईकॉन पर क्लिक कर आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल कैमरे से डायरेक्ट वीडियो शूट कर पाएंगे। 

स्टेप 6ः कस्टमाइज चैनल में तीन ऑप्शन हैं। पहला है लेआउट जहां से आप अपने चैनल के लिए ट्रेलर और फीचर वीडियो को सेट कर सकते हैं।

वहीं दूसरा ऑप्शन है ब्रांडिंग। इसमें क्लिक कर आप अपने चैनल का नाम, लोगो और बैनर इमेज लगा सकते हैं। इसके साथ ही तीसरा ऑप्शन है बेसिक इन्फो। इसमें आप अपने चैनल के बारे में जानकारी दे सकते हैं। वैसे तो आप इन चीजों न भी करें तो भी आपका चैनल काम करेगा। परंतु जानकारी डाल देने से यह पता चल जाता है कि आपका चैनल किस चीज का है और किस तरह के वीडियो यहां मिलेंगे। इसके साथ ही आपकी ब्रांडिंग अच्छी होती है।

स्टेप 7ः वहीं मैनेज वीडियो में जाकर आप अपने वीडियोज की लिस्ट देख सकते हैं। साथ उसी उसे एडिट और उसका पब्लिश टाइम, डेट और व्यूवर की सेटिंग कर सकते हैं। इसे यूट्यूब स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है। 

इस तरह आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाता है। आप ऊपर में दिए गए कैमरे के आईकॉन पर क्लिक कर लाइव वीडियो शूट कर सकते हैं या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव वीडियो को अपलोड कर उसे पब्लिश कर सकते हैं।

मोबाइल से कैसे करें करें YouTube वीडियो अपलोड

यदि आप यूट्यूब का उपयोग मोबाइल से करते हैं तो यह और भी आसान है।

स्टेप 1ः इसके लिए सबसे पहले आपको आपको यूट्यूब ऐप को ओपेन करना है। यदि एंड्रॉयड फोन है तो पहले से ही गूगल अकाउंट के साथ साइन इन होगा। वहीं यदि एंड्रॉयड फोन नहीं है तो फिर गूगल अकाउंट से साइन करना होगा।

स्टेप 2ः यहीं नीचे में आपको होम और शॉट्स के बाद प्लस का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।

स्टेप 3ः इसके साथ ही नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे। क्रियेट शॉट, अपलोड वीडियो और गो लाइव।

यहां से आप सिर्फ एक क्लिक पर यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियो क्रियेट कर पाएंगे। वहीं आप यूट्यूब के मेन चैनल के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो तो यहीं से अपलोड पर क्लिक कर फोन में सेव किए गए वीडियो को अपलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही यदि आप लाइव जाना चाहते हैं तो फिर गो लाइव का ऑप्शन है।

इस तरह आप अपने लिए यूट्यूब अकाउंट बना पाएंगे। मोबाइल में भी आपको यूट्यूब वीडियो मैनेज करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको दाईं ओर उपर में दिए गए अपने इमेज पर क्लिक करना है और यहां से योर चैनल पर जाना है।

इस पर क्लिक करते ही आप अपने चैनल होम पर आ जाएंगे और नीचे में आप अपनी वीडियोज की पूरी लिस्ट देख पाएंगे। इसके साथ ही सामने में ही स्क्रीन पर मैनेज वीडियो का ऑप्शन मिल जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भंडारा में कुछ देने से पहले

भंडारा में कुछ देने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें  🙏 दिल को छुने वाली कहानी 🙏 एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर गुरुद्वा...