गुरुवार, 8 जून 2023

12th paas karne ke baad kya kare

 


12th paas karne ke baad kya kare

सीनियर सेकेंडरी पास करने के बाद छात्रों के लिए 12th के बाद क्या करें सबसे बड़ा सवाल बन जाता और वह कंफ्यूज रहते है की ढेरों कोर्सेज में से सर्वश्रेष्ठ कोर्स कैसे चुने। वे सोचते है की उनके कैरियर के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है और उन्हें अपने अच्छे भविष्य के लिए क्या करना चाहिए | क्यूंकि यह आपका, आपके कैरियर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है | इस समय बिना सोचे समझे किया गया आपका एक गलत फैसला आपको जीवन भर पछताने के लिए मजबूर कर सकता है | इसलिए अपनी योग्यता, अच्छे जॉब के विकल्प आपका इंट्रेस्ट इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपने लिए सही विकल्प चुने | आपके लिए कोनसे विकल्प सही रहेंगे इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे जो की 12th paas karne ke baad kya kare इस समस्या को काफी हद तक सुलझा देंगे | तो आइये जानते है 12th पास करने के बाद क्या है आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन | 

 

कक्षा 12वीं के बाद छात्र क्या करें ?

12th के बाद साइंस (PCM ) के छात्र B.SC, B.Tech आदि कर सकते है तथा PCB के छात्र MBBS कर सकते हैं। कॉमर्स के छात्रों के लिए CA, CS और B.COM में से चुनना ठीक रहेगा तो वही आर्ट्स के छात्रों के लिए BA, LLB, और BJMC उपयुक्त रहेगा।

छात्र कॉमर्स , साइंस और आर्ट्स के इन सभी कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे का पूरा आर्टिकल पढ़े और अपने लिए सही कोर्स का चयन करें।

12th के बाद कॉमर्स के छात्र क्या करें 

कॉमर्स के छात्र 12th के बाद फाइनेंस, बैंकिंग  और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | उनके लिए कौन कौन से अच्छे विकल्प है जान लेते है |

12th के बाद चार्टेड अकाउंटेंट कोर्स करें 

चार्टेड अकॉउंटेन्सी आज के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सेज में से एक है |  12वीं का रिजल्ट आने के बाद किसी भी स्ट्रीम के के छात्र CA कोर्स में दाखिला ले सकते है | तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और पिछले सालो में हुए GST जैसे टैक्स रिफॉर्म के कारन CA की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है | यह कोर्स अन्य किसी भी  प्रोफेसनल कोर्स की तुलना में सस्ता है | और अगर आप लगन मेहनत से पढाई करते है और गाइडेंस के लिए किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेते है तो आप कोर्स को 4 साल में पास कर सकते है | और 12th पास करने के 4 साल बाद CA के रूप में किसी अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है या स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आपकी इनकम बढ़ने के साथ आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है | 

12th के बाद कम्पनी सेक्रेटरी ( CS ) कोर्स करें

कॉमर्स के छात्रों के लिए कम्पनी सेक्रेटरी भी एक अच्छा ऑप्शन है | कम्पनी सेक्रेटरी कम्पनी से जुड़े सभी वित्तीय और क़ानूनी मामलों को अधिक अच्छे से समझते है इसलिए अन्य किसी की तुलना में वो कम्पनी को ज्यादा अच्छे से चला सकते है | 

12th के बाद BBA करें 

12th करने के बाद बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स भी कैरियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है | लेकिन BBA करने का फायदा तभी है जब इसके बाद आप इसकी मास्टर डिग्री MBA करते है | अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से BBA और MBA करते है तो आपके सामने कैरियर के कई विकल्प खुल जाते है | एक MBA  प्रोफेसनल का कार्य किसी भी कम्पनी के मैनेजमेंट को सभांलने का होता है | किसी भी कम्पनी के सीईओ जैसे ऊँचे पदों पर एक MBA प्रोफेशनल होते है | लेकिन MBA कोर्स एक महंगा कोर्स है | 

12th के बाद बी.कॉम करें 

कॉमर्स से 12th पास करने के बाद आप बी.कॉम कर सकते है | बी.कॉम करने से आपके एकाउंट्स और व्यापार प्रबंधन जैसे विषयों की समझ बढ़ती है | और इस 3 साल के कोर्स में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है | लेकिन  साथ ही आपको अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए बी.कॉम के बाद एडिशनल कोर्स करने की जरुरत होती है | 

12th के बाद BMS करें 

बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS )यह 3 साल का कोर्स है| और कॉमर्स के छात्र इस कोर्स को करने के बाद कई अच्छी कम्पनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है| यह जॉब के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है और इसके बाद कई अच्छी कम्पनीज आपको जॉब के लिए ऑफर करती है|

12th साइंस के बाद छात्र क्या करें

अगर आपने 12th साइंस से पास कर ली है तो आपके पास अच्छे कैरियर के लिए कई ऑप्शन है | आज हम आपको कुछ बहुत ही  अच्छे ऑप्शन बताने जा रहे है जो आप 12th साइंस से पास करने के बाद कर सकते है | 

12th के बाद PCM के छात्र बी.टेक करें 

अगर आपका इंट्रेस्ट इंजीनियर बनने का है तो आप 12th साइंस से  पास करने के बाद आप बी.टेक कर सकते है | बी.टेक के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई परीक्षायें होती है इसे पास करने के बाद आप बी.टेक में प्रवेश मिलता है और इसके बाद आप सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनकर एक अच्छा कैरियर बना सकते है |  

 12th के बाद PCB के छात्र PMT पास कर M.B.B.S. करें 

अगर आपने 12th बायोलॉस्कजी से पास की है और डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको PMT टेस्ट पास करना होता है |  PMT का मतलब प्री मेडिकल टेस्ट होता है| इस टेस्ट को पास करने के बाद आप MBBS कर सकते है| इस पढाई को पूरा करने के बाद डॉक्टर बन जाते है | 

12th के बाद बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC) करें 

साइंस से 12th पास करने के बाद आप साइंस से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है | यह भी एक अच्छा ऑप्शन है इसके बाद आप सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन कर सकते है| B.SC करने के बाद अपनी स्किल बढ़ाने के  लिए और कोई कोर्सेज कर सकते है |

 12th के बाद NDA की तैयारी करें 

साइंस से 12th पास करने के बाद अगर आप देश सेवा में जाना चाहते है तो इसके लिए NDA यानि की नेशनल डिफेंस एकैडमी के लिए एग्जाम दे सकते है | आप अगर इस एग्जाम को पास कर लेते है तो आप आर्मी , एयर फ़ोर्स या नेवी किसी को भी जॉइन कर सकते है | और देश सेवा के जज्बे के साथ ही यह एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन है | जिसमे आपको सम्मान के साथ अच्छा पैसा भी मिलता है | 

12th आर्ट्स के बाद क्या करें 

आर्ट्स से 12th पास करने के बाद  छात्रों के पास कैरियर के कई विकल्प होते है  | तो आइये जानते है उन कैरियर ऑप्शन के बारे में जो आप 12th पास करने के बाद कर सकते है | 

12th के बाद BJMC करें –

अगर आप अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आप बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) का कोर्स कर सकते है | आप किसी भी अच्छे कॉलेज से यह कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बना सकते है |

12th के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करें –

अगर आप अपना कैरियर होटल इंडस्ट्री में बनना चाहते है तो आप 12th के बाद होटल मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है | 

12th के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करें 

आज के समय में इवेंट मनेजमेंट एक बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन के रूप में बनकर उभरा है | अगर आप किसी भी प्रोग्राम को अच्छे से मनेजमेंट कर सकते है तो आपके लिए इवेंट मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इसके बाद आप शादी, पार्टी या कर कई तरह के आयोजन के इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा कमा सकते है | आज के समय में यह एक अच्छा करियर ऑप्शन है | 

12th के बाद लॉ ( LLB )करें 

अगर आप वकालत करना चाहते है और अगर आप अच्छा आर्ग्युमेंट कर सकते है तो आप अपने कैरियर ऑप्शन के रूप में वकालत को चुन सकते है | इसके लिए आप 12th के बाद LLB और LLM कर सकते है | 

12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) करें 

12th पास करने के बाद आप जिस भी विषय में इंट्रेस्ट रखते है उस विषय से B.A. कर सकते है | BA करने के बाद MA कर सकते है | ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप BA करने के बाद अगर टीचिंग के क्षेत्र में जाना कहते है तो बी.एड करें | इससे आप टीचिंग की जॉब के लिए भी अप्लाय कर सकते है | 

हम उम्मीद करते है की ये सभी कैरियर ऑप्शन जानकर 12th के बाद क्या करें की आपकी समस्या हल हो गयी होगी | और आप इन दिए गए ऑप्शन में कोई भी अच्छा कैरियर ऑप्शन चुन सकते है | 

Frequently Asked Questions

1. आप 12वी के बाद कोर्स कैसे चुन सकते है ?

कक्षा12वी के बाद आप अपनी स्ट्रीम से रिलेटेड अपनी  पसंद का कोई भी कोर्स ले सकते है। कोर्सेज का पूरा विवरण  आप ऊपर आर्टिकल में से ले सकते है। 

2. 12वीं के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

कक्षा 12 वी के बाद छात्र सरकारी छेत्र में कम्पटीशन एक्साम्स देकर एवं प्राइवेट सेक्टर में अच्छी स्किल डेवेलप करके एक अच्छी नौकरी पा सकते है।

3. भारत की सबसे सरल परीक्षा कौन सी है?

भारत में सबसे सरल परीक्षा आर आर बी ग्रुप D की है।


मंगलवार, 6 जून 2023

YouTube चैनल कैसे बनाएं, जानें आसान तरीका...

 


YouTube चैनल कैसे बनाएं, जानें आसान तरीका...

YouTube चैनल कैसे बनाएं? मोबाइल और लैपटॉप पर वीडियोज देखने के दौरान अक्सर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि आखिर अपना YouTube चैनल कैसे बनाएं? क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जो बेहद ही आसान तरीके से आपकी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने रखता है। जहां लोग आपकी वीडियोज को लाइक, शेयर और कमेंट करते हैं। यही वजह है कि आज काफी लोग यूट्यूब वीडियो क्रियेट कर रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी भी होगी कि आज विश्व भर में 260 करोड़ से ज्यादा लोग यूट्यूब से जुड़ चुके हैं और यहां 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स यूट्यूब वीडियो क्रियेट कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को यूट्यूब के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे बनाएं यूट्यूब चैनल?

कैसे बनाएं YouTube चैनल

यूट्यूब की सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि चैनल बनाने के लिए आपको बहुत लंबी प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास जीमेल या जिसे गूगल अकाउंट भी कहते हैं तो फिर समझिये कि आपका अकाउंट बना हुआ है और आपको सिर्फ साइन इन करना है। इसे भी पढ़ें : 

स्टेप 1ः ऐसे में यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर यूट्यूब डाट कॉम को ओपेन करना है।

स्टेप 2ः यहां दाईं ओर उपर में आपको साइन इन का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।

स्टेप 3ः क्लिक करते ही गूगल अकाउंट का नया विंडोज खुल कर सामने आ जाएगा और आपको उसमें अपनी आईडी व पासवर्ड के साथ साइन इन करना है।

स्टेप 4ः साइन इन करने के साथ ही अपका यूट्यूब पेज खुल कर आ जाएगा।

स्टेप 5ः यहां पर आपको ऊपर में कस्टमाइज चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही ऊपर में एक छोटा सा कैमरे का आईकॉन होगा। इस आईकॉन पर क्लिक कर आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल कैमरे से डायरेक्ट वीडियो शूट कर पाएंगे। 

स्टेप 6ः कस्टमाइज चैनल में तीन ऑप्शन हैं। पहला है लेआउट जहां से आप अपने चैनल के लिए ट्रेलर और फीचर वीडियो को सेट कर सकते हैं।

वहीं दूसरा ऑप्शन है ब्रांडिंग। इसमें क्लिक कर आप अपने चैनल का नाम, लोगो और बैनर इमेज लगा सकते हैं। इसके साथ ही तीसरा ऑप्शन है बेसिक इन्फो। इसमें आप अपने चैनल के बारे में जानकारी दे सकते हैं। वैसे तो आप इन चीजों न भी करें तो भी आपका चैनल काम करेगा। परंतु जानकारी डाल देने से यह पता चल जाता है कि आपका चैनल किस चीज का है और किस तरह के वीडियो यहां मिलेंगे। इसके साथ ही आपकी ब्रांडिंग अच्छी होती है।

स्टेप 7ः वहीं मैनेज वीडियो में जाकर आप अपने वीडियोज की लिस्ट देख सकते हैं। साथ उसी उसे एडिट और उसका पब्लिश टाइम, डेट और व्यूवर की सेटिंग कर सकते हैं। इसे यूट्यूब स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है। 

इस तरह आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाता है। आप ऊपर में दिए गए कैमरे के आईकॉन पर क्लिक कर लाइव वीडियो शूट कर सकते हैं या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव वीडियो को अपलोड कर उसे पब्लिश कर सकते हैं।

मोबाइल से कैसे करें करें YouTube वीडियो अपलोड

यदि आप यूट्यूब का उपयोग मोबाइल से करते हैं तो यह और भी आसान है।

स्टेप 1ः इसके लिए सबसे पहले आपको आपको यूट्यूब ऐप को ओपेन करना है। यदि एंड्रॉयड फोन है तो पहले से ही गूगल अकाउंट के साथ साइन इन होगा। वहीं यदि एंड्रॉयड फोन नहीं है तो फिर गूगल अकाउंट से साइन करना होगा।

स्टेप 2ः यहीं नीचे में आपको होम और शॉट्स के बाद प्लस का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।

स्टेप 3ः इसके साथ ही नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे। क्रियेट शॉट, अपलोड वीडियो और गो लाइव।

यहां से आप सिर्फ एक क्लिक पर यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियो क्रियेट कर पाएंगे। वहीं आप यूट्यूब के मेन चैनल के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो तो यहीं से अपलोड पर क्लिक कर फोन में सेव किए गए वीडियो को अपलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही यदि आप लाइव जाना चाहते हैं तो फिर गो लाइव का ऑप्शन है।

इस तरह आप अपने लिए यूट्यूब अकाउंट बना पाएंगे। मोबाइल में भी आपको यूट्यूब वीडियो मैनेज करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको दाईं ओर उपर में दिए गए अपने इमेज पर क्लिक करना है और यहां से योर चैनल पर जाना है।

इस पर क्लिक करते ही आप अपने चैनल होम पर आ जाएंगे और नीचे में आप अपनी वीडियोज की पूरी लिस्ट देख पाएंगे। इसके साथ ही सामने में ही स्क्रीन पर मैनेज वीडियो का ऑप्शन मिल जाता है।


शुक्रवार, 2 जून 2023

दो हजार का नोट बंद किया, क्या है इस फैसले की वजह ?


RBI ने क्यों बंद किया दो हजार का नोट, क्या है इस फैसले की वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि 2000 रुपये के नोट की वैधता समाप्त होगी। फिलहाल 2000 रुपये के नोट चलते रहेंगे। रिजर्व बैंक के इस कदम से एक बार फिर नोटबंदी की यादें ताजा हो गई हैं।
इस  बार लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि फिलहाल 2000 रुपये के नोट बाजार में चलते रहेंगे। आरबीआई ने यह भी बताया कि यह नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस लिए जा सकेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने वाले हैं कि आखिरकार सरकार ने 2016 में नोटबंदी के साढ़े छह साल बाद यह फैसला क्यों लिया है।

2000 के नोट जारी करने का उद्देश्य?

 RBI ने नवंबर 2016 में 2000 के नोट जारी किया था। इन नोट को RBI कानून 1934 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था। सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया था ताकि उस समय बाजार में मौजूद 500 और 1000 रुपये की जो करंसी नोटबंदी के तहत हटाई गई थी,उससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सके।

नोट की पूरी हो चुकी है समय सीमा?

आरबीआई के मुताबिक 2000 के करीब 89% नोट मार्च 2017 से पहले ही जारी हो गए थे। सरकार का कहना है कि ये नोट चार-पांच साल तक अस्तित्व में रहने की उनकी सीमा पार कर चुके हैं या पार करने वाले हैं। ये भी एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से 2000 के नोट को सरकार बैन करने का फैसला किया है।

नोट के सर्कुलेशन में कमी?

31 मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ रुपये के नोट बाजार के सर्कुलेशन में थे। यानी मार्केट में मौजूद कुल नोटों की हिस्सेदारी पहले 37.3% थी। 31 मार्च 2023 तो यह आंकड़ा घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गया। यानि चलन में मौजूद कुल नोटों में से दो हजार रुपये की नोटों की हिस्सेदारी सिर्फ 10.8% ही रह गई है।

2 हजार रुपये के नोट लाने का उद्देश्य पूरा

जब नोटबंदी हुई थी तब सरकार ने 2000 रुपये के नए नोट लाए थे। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन कर दिया गया था। बाजार में उतारने के बाद नोट चलन में लाने का उद्देश्य भी पूरा हो गया है। साल 2018-2019 में सरकार ने 2 हजार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी।

2 हजार रुपये के नोट का कम हो रहा इस्तेमाल?

RBI के मुताबिक 2000 रुपये के नोट आमतौर पर लेनदेन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल में नहीं कर रहे हैं। आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया गया है कि दो हजार रुपये के नोटों को चलन से हटा लिया जाए। हालांकि, आपके पास पुरा समय होगा की आप बैंक जाकर अपने पास रखे 2 हजार रुपये के नोट को बदल सकते हैं।

क्या है क्लीन नोट पॉलिसी?

केंद्रीय बैंक की "क्लीन नोट पॉलिसी" के तहत 2,000 रुपये के नोट वापस ले लिए गए हैं। 1999 में शुरू की गई आरबीआई की इस नीतिओ का उद्देश्य अच्छी गुणवत्ता वाले करेंसी नोट और सिक्के उपलब्ध कराना है, जबकि गंदे नोटों को चलन से बाहर कर दिया जाता है। रिजर्व बैंक ने तब बैंकों को निर्देश दिया था कि वे जनता को केवल अच्छी गुणवत्ता वाले स्वच्छ नोट जारी करें और गंदे नोटों को अपने काउंटरों पर रिसाइकिल करने से बचें।

इसके लिए कई अन्य कदम उठाए गए, जिसमें बैंकों को नोट पैकेटों के स्टैपलिंग को खत्म करने और पैकेटों को पेपर/पॉलीथीन बैंड के साथ बैंडिंग करने का निर्देश देना शामिल है, ताकि करेंसी नोटों का जीवन बढ़ाया जा सके। लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि वे करेंसी नोटों पर न लिखें। बैंकों को गंदे और कटे-फटे नोटों को बदलने के लिए सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

इन बातों को भी समझ लें

सर्कुलेशन: करेंसी नोटों का प्रचलन नोटों को एक व्यक्ति या संगठन से दूसरे व्यक्ति तक ले जाने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है। 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का मतलब होगा कि ये नोट अब भारतीय अर्थव्यवस्था में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

लीगल टेंडर: कानूनी निविदा मुद्रा का एक रूप है, जिसे सरकार द्वारा ऋण के भुगतान के लिए मान्य माना जाता है। 2000 रुपये का नोट भारत में कानूनी निविदा है, जिसका मतलब है कि इसका इस्तेमाल वस्तुओं और सेवाओं के भुगतान के लिए किया जा सकता है।

डिमोनेटाइजेशन: डिमोनेटाइजेशन कानूनी निविदा मुद्रा को संचलन से वापस लेने की प्रक्रिया है। 2016 में भारत सरकार की डिमोनेटाइजेशन योजना के परिणामस्वरूप 500 और 1000 रुपये के नोटों को प्रचलन से हटा दिया गया।

नकली नोट: नकली नोट नकली करेंसी नोट होते हैं जो असली नोटों की तरह दिखने के लिए बनाए जाते हैं। नकली नोट अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक बड़ी समस्या हो सकते हैं। नकली नोट मुद्रास्फीति का कारण बन सकते हैं।

आर्थिक प्रभाव: 2000 रुपये के नोट को बंद करने का भारतीय अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना है। इससे आर्थिक गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, क्योंकि लोगों द्वारा नकदी का इस्तेमाल करने की संभावना कम होगी।

जनता की प्रतिक्रिया: 2000 रुपए के नोट को वापस लिए जाने पर जनता की प्रतिक्रिया मिलीजुली रही है। कुछ लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि उनका मानना है कि इससे भ्रष्टाचार और जालसाजी को कम करने में मदद मिलेगी। कई लोगों ने इस निर्णय की आलोचना की है, उनका मानना है कि यह असुविधाजनक होगा और लोगों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 

कैशलेस इंडिया का भविष्य: 2000 रुपये के नोट को वापस लेने से कैशलेस भारत में बदलाव की गति तेज होने की संभावना है। सरकार कई सालों से कैशलेस समाज को बढ़ावा दे रही है और 2000 रुपये के नोट को बंद करना इस दिशा में एक बड़ा कदम है।

गुरुवार, 1 जून 2023

Google Blogger Blog Free मे कैसे बनाये?

 


Google Blogger Blog Free मे कैसे बनाये?

आज मै आपको Free Blog के बारे मे सामान्य जानकारी दूंगा. इसके आलावा Blog Kya Hai? Blog Kya Hota Hai? ब्लॉग को कैसे स्टेप बाय स्टेप बनाया जाता है? इसकी जानकारी साझा करूंगा.

लगभग अब सभी जानते है ब्लॉग क्या है but ब्लॉग कैसे बनाये यह सभी तो नहीं जान सकते because जो इसका अभ्यास करता है वही Free Blog Create करता है. आज यही हम जानेंगे Free blog कैसे बनाये.

आर्टिकल के मुख्य विषय.

भंडारा में कुछ देने से पहले

भंडारा में कुछ देने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें  🙏 दिल को छुने वाली कहानी 🙏 एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर गुरुद्वा...