शुक्रवार, 19 मई 2023

Hill Station-भारत की जन्नत की शेर


 
भारत के कुछ ऐसे सस्ते हिल स्टेशन, जहां जेब में 3 हजार रुपयों से भी हो सकता है पूरा ट्रिप प्लान
बसूरत वादियों और बेहतरीन नजारों को देखने के लिए हम सबसे पहले हिल स्टेशनों का रुख करते हैं, लेकिन यहां घूमने का सबसे अहम कारण कम बजट है, जहां अगर हम जेब में 3 हजार रुपए भी रखें, तो भी बड़े आसानी से पहाड़ी जगहों का मजा ले सकते 
भारत को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में गिना जाता है, जहां के खूबसूरत पहाड़, झील, बर्फीली चोटियां और मनोरम दृश्य पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। भारत की असल खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटक हिल स्टेशन का ही रुख रखते हैं। लेकिन यहां जाने का एक कारण ये भी है कि इस देश की पहाड़ी जगहें बेहद सस्ती हैं। अगर आप अपने जीवन में किसी पहाड़ी जगह पर गए होंगे, तो ये बात आपने खुद नोटिस की होगी कि जहां आपको किसी अच्छी जगह पर घूमने पर 10 हजार तक का खर्चा आ जाता है, वही हिल स्टेशन पर 3 से 5 हजार में सब निपट जाता है। अगर आप भी कोई सस्ती जगहें देख रहें हैं, तो चलिए आज हम आपको भारत के कुछ सस्ते हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं।
कसौल, हिमाचल प्रदेश - Kasaul, Himachal Pradesh
-kasaul-himachal-pradeshजमीन से 1600 फीट ऊपर स्थित एक छोटा शहर, कसौल काफी तेजी से पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। हिमाचल की ये खूबसूरत जगह पर्यटकों के लिए सबसे अधिक घूमे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक बन गई है। गोवा के बाद कसौल एक ऐसी जगह है, जहां दोस्तों का ग्रुप सबसे ज्यादा जाना या घूमना पसंद करते हैं। ये जगह नदी के तट पर स्थित है और शांति वाली जगहों के लिए जानी जाती है। कुल्लू के केंद्र में स्थित इस जगह पर आप ट्रैकिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों का भी मजा ले सकते हैं।
लैंसडाउन, उत्तराखंड - Lansdowne, Uttarakhand
-lansdowne-uttarakhand
चैल हिल स्टेशन, हिमाचल प्रदेश - Chail Hill Station, Himachal Pradesh
-chail-hill-station-himachal-pradesh
हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है। हिमाचल का चैल हिल स्टेशन यात्रियों के लिए एक खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ एक सस्ता पर्यटन स्थल भी है। चैल हिल स्टेशन अपने सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान के लिए भी जाना जाता है। यहां आप अद्भुत वादियों का मजा कम बजट में अच्छे से उठा सकते हैं। इस छोटे से हिल स्टेशन पर सिर्फ 3 से 5 हजार के बीच आराम से घूम सकते हैं । 500 से 1 हजार रुपये में आपको होटल में एक कमरा आसानी से मिल जाएगा। अगर आप चैल जा रहे हैं तो वन्यजीव अभयारण्य, काली का टिब्बा, गुरुद्वारा साहिब, सिद्ध बाबा मंदिर, चैल का क्रिकेट ग्राउंड और चैल पैलेस की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा आप चैल में लेक व्यूइंग, बोटिंग और ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग का भी मजा ले सकते हैं।
अल्मोड़ा, उत्तराखंड - Almora, Uttarakhand
-almora-uttarakhand
उत्तराखंड में आपको कई कम बजट के पर्यटन स्थल मिल जाएंगे। हिल स्टेशन की बात करें तो अल्मोड़ा घूमने के लिए बेस्ट जगह है। राज्य के कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित एक छोटा सा जिला अल्मोड़ा, हिमालय पर्वत से घिरा हुआ है। दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए करीब 350 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। अल्मोड़ा में आप बहुत कम पैसों में किसी अच्छे ट्रिप पर जा सकते हैं। यहां आपको जागेश्वर मंदिर, नंदा देवी मंदिर, कसार देवी मंदिर और स्वामी विवेकानंद मंदिर देखने को मिल जाएंगे। अल्मोड़ा में ज़ीरो पॉइंट, डियर पार्क, बिनसर वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी जैसे घूमने के लिए बेहतरीन जगहें मौजूद हैं।
ऋषिकेश, उत्तराखंड - Rishikesh, Uttarakhand
-rishikesh-uttarakhand
भीमताल, उत्तराखंड - Bhimtal, Uttarakhand
-bhimtal-uttarakhand



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भंडारा में कुछ देने से पहले

भंडारा में कुछ देने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें  🙏 दिल को छुने वाली कहानी 🙏 एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर गुरुद्वा...