शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

Heart Touching Shayari | Dil Ko Chhu Jane Wali Shayari.....

 



मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन Heart Touching Shayari in Hindi (दिल को छूने वाली शायरी) लेके आए है। इस तरह के दिल को छूने वाली Heart Touching Line जो आपको कही नहीं मिलेंगे। इंसान के जिंदगी में एक ऐसा मौका आता है बहुत ही अकेला महसूस करता है उनके लिए Emotional Heart Touching Shayari हमारे पास है।

गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश करता हूँ।


कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है, 
हर कदम पे ये दगा देती है, 
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है।


मेरी खामोशी को यूं,
इतने गौर से ना पढ़ा करो तुम,
अगर समझ गए,
तो तुम भी खामोश हो जाओगे।


मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ।


कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।



जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।


जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती थोड़ा हस्ती है,
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में परछाई भी साथ छोड़ जाती है।




बड़ा अजीब दस्तूर है यारों,
दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं
और बातो से निकले तो शायर हैं।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भंडारा में कुछ देने से पहले

भंडारा में कुछ देने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें  🙏 दिल को छुने वाली कहानी 🙏 एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर गुरुद्वा...