सोमवार, 24 अप्रैल 2023

विदेश यात्रा पहली बार

 

पहली बार विदेश यात्रा करते समय बातों का रखें ध्यान-

पहली बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा करते समय हमें बेहद खुशी होती है, लेकिन उस खुशी के साथ ही हमें जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे न आपको यात्रा करने में कोई परेशानी होगी, बल्कि बिना किसी टेंशन के अपनी जर्नी पूरी कर पाएंगे।

पहली बार देश से बाहर निकलकर विदेश यात्रा करने का उत्साह हमारे अंदर सारी भावनाओं को एक साथ ले आता है। जहां विदेश यात्रा पर खुलकर मजे तो किए ही जाते हैं, लेकिन इस बात से आप इंकार नहीं कर सकते कि विदेश यात्रा अपने आप में ही एक चुनौतीपूर्ण और मुश्किल भरी यात्रा है। हालांकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है, अगर आप पहली बार विदेश यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो एक चेकलिस्ट तैयार कर लें। यह चेकलिस्ट आपकी यात्रा के आखिर तक आपकी मदद करेगी। अगर आपको अभी भी समझ नहीं आ रहा कि चेकलिस्ट में क्या लिस्टिंग करें, तो ऐसे में हम आपकी सहायता करेंगे।

दस्तावेजों को सुरक्षित और एक जगह पर रखें

विदेश यात्रा के लिए कई तैयारियों और बुकिंग की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको सब कुछ मैनेज करने के लिए एक सिस्टम तैयार करना होगा। अच्छा होगा अगर आप हर डाक्यूमेंट्स की सॉफ्टकॉपी और हार्ड कॉपी दोनों साथ में लेकर जाएं, फिर चाहे वो फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग पासपोर्ट ही क्यों न हो। इन कॉपीस को एक जगह बैकपैक या किसी पर्स में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर जल्दी से उन्हें निकाला जा सके। इसके अलावा इन डाक्यूमेंट्स की फोटो खींचकर आप फोन में भी रख लें।

हर देश के बनें कानून को यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें

जहां आप सफर करने जा रहे हैं, वहां से जुड़े कानून, संस्कृति आदि की जानकारी जुटा लें। उदाहरण के लिए, अगर आप सिंगापुर विदेश यात्रा करने जा रहे हैं, तो वहां अपने साथ च्युइंग गम न ले जाएं, या फिर आप स्पेन में ड्राइविंग करते समय हवाई चप्पल नहीं पहन सकते। अच्छा होगा अगर आप उस देश के कानून और लोगों के प्रति अच्छी भावना रखें।

विदेशी मुद्रा ले जाने का सबसे आसान तरीका

विदेश यात्रा में पैसे इस्तेमाल करने के कई विकल्प मौजूद होते हैं जैसे नकद, ट्रैवलर्स चेक, अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड और फॉरेक्स कार्ड। अक्सर कई देशों में पैसा निकालने पर लिमिट होती है, इसलिए आप निर्धारित सीमाओं का ध्यान रखें। विदेश यात्रा के लिए बड़ी रकम में कैश साथ में रखना आसान बात नहीं है, ऐसे में, एक प्रीलोडेड कार्ड का इस्तेमाल करें। यही विकल्प कैशलैस यात्रा के लिए बेहद अच्छा है। सुविधापूर्ण विदेश यात्रा के लिए अपना बजट बनाकर चलें।

नई भाषा के लिए तैयार रहें

विदेश यात्रा करते समय सबसे बड़ी चुनौती जो देखने को मिलती है वो है गैर-अंग्रेजी भाषी देशों में बात करना। अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो टूटी फूटी अंग्रेजी में हम सामने वाले व्यक्ति को समझा देते हैं, लेकिन अगर वो देश ही केवल अपनी भाषा में बोलता हो, तो यह काम बेहद मुश्किल भरा हो सकता है। हमारी सलाह है कि जाने से पहले कुछ स्थानीय भाषा में 'सहायता', 'भोजन', 'शौचालय' जैसे शब्दों का अनुवाद लिखकर ले जाएं। हालांकि अनुवाद में आपकी मदद गूगल भी कर देगा, लेकिन फिर भी अपनी सुरक्षा अपने हाथ में।

खाने में थोड़ी सावधानी बरतें

विदेश यात्रा पहली हो या दसवीं, वहां का खाना आपके लिए नया ही होता है। हालांकि हर चीज का जायका लेना मजेदार हो सकता है, लेकिन यह जरूरी तो नहीं कि आपके पेट को सभी पकवान सूट कर जाएं। हर देश के स्ट्रीट फूड बेहद फेमस होते हैं, तो उन्हें ट्राय करने से पहले एक बार रिसर्च कर लें। अगर आपको बाहर का खाना खाने में डर लगता है, तो आप अपने साथ पैक्ड फूड भी लेकर जा सकते हैं। इससे पैसे की बचत होगी और आप बीमार भी नहीं पड़ेंगे।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भंडारा में कुछ देने से पहले

भंडारा में कुछ देने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें  🙏 दिल को छुने वाली कहानी 🙏 एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर गुरुद्वा...